IPL 2020: तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने रचा इतिहास, सबसे तेज 100 विकेट की लिस्ट में ड्वेन ब्रावो का रिकॉर्ड तोड़ा
Sandeep Sharma completed 100 wickets in IPL: सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा शनिवार को ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मुकाबले मनदीप सिंह को आउट कर के इतिहास रच दिया।...
Sandeep Sharma completed 100 wickets in IPL: सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा शनिवार को ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मुकाबले मनदीप सिंह को आउट कर के इतिहास रच दिया। संदीप ने पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर मनदीप को राशिद खान के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया।
100 विकेट लेने वाले छठे भारतीय
Trending
इसके साथ ही संदीप ने आईपीएल में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए हैं। वह इस टूर्नामेंट में यह मुकाम हासिल करने वाले छठे भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले भुवनेश्वर कुमार (136), उमेश यादव (119), आशीष नेहरा (106), विनय कुमार (105), जहीर खान (102) ही यह कारनामा कर पाए हैं।
100+ wickets by Indian pacers in IPL:
— Bharath Seervi (@SeerviBharath) October 24, 2020
136 - Bhuvneshwar Kumar
119 - Umesh Yadav
106 - Ashish Nehra
105 - Vinay Kumar
102 - Zaheer Khan
100* - SANDEEP SHARMA
6th Indian pacer. #IPL2020 #KXIPvSRH
तोड़ा ड्वेन ब्रावो का रिकॉर्ड
संदीप आईपीएल में बतौर तेज गेंदबाज सबसे तेज 100 विकेट लेने के मामले में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। संदीप ने 87वें मैच में अपने 100 विकेट पूरे किए हैं। इस मामले में उन्होंने ड्वेन ब्रावो का रिकॉर्ड तोड़ा है। ब्रावो ने 89 मैचों में 100 आईपीएल विकेट पूरे किए थे।
आईपीएल में बतौर तेज गेंदबाज सबसे तेज 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड लसिथ मलिंगा के नाम है, जिन्होंने 70 मैचों में यह कारनामा किया था।
100 wickets in IPL for @sandeep25a #Dream11IPL pic.twitter.com/cJZqWSgg6k
— IndianPremierLeague (@IPL) October 24, 2020
मजेदार बात यह है कि 2013 में संदीप ने किंग्स इलेवनव पंजाब के लिए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलते हुए आईपीएल में डेब्यू किया था।