आईपीएल 2020, चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद : मैच डिटेल्स
- दिनांक - 13 अक्टूबर , 2020
- समय: शाम 7:30 बजे IST
- स्थान - दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मैच प्रीव्यू :
चेन्नई सुपर किंग्स - महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने अभी तक इस टूर्नामेंट में कुल 7 मैच खेले है जिसमें उन्हें 2 में जीत तो वहीं पांच मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। चेन्नई की सबसे बड़ी परेशानी उनकी बल्लेबाजी है। फाफ डु प्लेसिस को छोड़कर टीम का कोई भी अन्य बल्लेबाज फॉर्म में नहीं है और हर बार दबाव के कारण टीम लक्ष्य का पीछा नहीं कर पा रही है। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का बल्ला भी अभी तक खामोश रहा है। टीम ने पिछले मैच में केदार जाधव की जगह एन जगदीसन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया था और कहीं न कहीं उनका यह फैसला सही था। चेन्नई को अब अगर यहां से अपने सेमीफइनल की राह पुख्ता करनी है तो उन्हें हर मैच में जीत हासिल करनी होगी और टीम के बल्लेबाजों को उच्च दर्जे का क्रिकेट खेलना होगा।

