हैदराबाद, 9 अप्रैल (CRICKETNMORE)| कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपने पहले मैच में करारी हार झेलने वाली गुजरात लायंस इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में अपने दूसरे मैच में आज मौजूदा विजेता सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैदान पर उतरेगी। गुजरात पहले मैच को भूल सनराइजर्स के खिलाफ जीत की राह पकड़ना चाहेगा। वहीं, पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स को मात देने वाली सनराइजर्स की टीम अपने विजयी क्रम को जारी रखना चाहेगा।
गुजरात ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता के सामने 184 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे दो बार कि विजेता ने बिना विकेट खोए हासिल कर लिया था।
सनराइजर्स के लिए पहले मैच में सब कुछ अच्छा रहा था। शिखर धवन, युवराज सिंह और हरफनमौला खिलाड़ी मोएजिज हेनरिक्स ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया तो वहीं भुवनेश्वर कुमार, आशीष नेहरा, राशिद खान और बेन कटिंग ने गेंद से कमाल दिखाते हुए टीम को विजयी शुरुआत दिलाई थी।