IPL 10: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत की राह पर लौटना चाहेगा गुजरात लायंस
हैदराबाद, 9 अप्रैल (CRICKETNMORE)| कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपने पहले मैच में करारी हार झेलने वाली गुजरात लायंस इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में अपने दूसरे मैच में आज मौजूदा विजेता सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैदान पर
हैदराबाद, 9 अप्रैल (CRICKETNMORE)| कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपने पहले मैच में करारी हार झेलने वाली गुजरात लायंस इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में अपने दूसरे मैच में आज मौजूदा विजेता सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैदान पर उतरेगी। गुजरात पहले मैच को भूल सनराइजर्स के खिलाफ जीत की राह पकड़ना चाहेगा। वहीं, पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स को मात देने वाली सनराइजर्स की टीम अपने विजयी क्रम को जारी रखना चाहेगा।
गुजरात ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता के सामने 184 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे दो बार कि विजेता ने बिना विकेट खोए हासिल कर लिया था।
Trending
सनराइजर्स के लिए पहले मैच में सब कुछ अच्छा रहा था। शिखर धवन, युवराज सिंह और हरफनमौला खिलाड़ी मोएजिज हेनरिक्स ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया तो वहीं भुवनेश्वर कुमार, आशीष नेहरा, राशिद खान और बेन कटिंग ने गेंद से कमाल दिखाते हुए टीम को विजयी शुरुआत दिलाई थी।
PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
युवराज ने इस मैच में आईपीएल में अपना सबसे तेज अर्धशतक जमाया था। कप्तान डेविड वार्नर को टीम से पहले मैच जैसे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
वहीं गेंदबाजों के बुरे प्रदर्शन के कारण हार झेलने वाले गुजरात के कप्तान ड्वायन स्मिथ की जगह आस्ट्रेलिया के जेम्स फॉल्कनर को अंतिम एकादश में जगह दे सकते हैं।
टीम की बल्लेबाजी काफी मजबूत है। जेसन रॉय, ब्रैंडन मैक्कलम, रैना जैसे टी-20 विशेषज्ञों के अलावा दिनेश कार्तिक, एरॉन फिंच भी टीम के लिए बड़ा स्कोर कर सकते हैं। हालांकि रैना को रवींद्र जडेजा और ड्वायन ब्रावो की कमी खल रही होगी।
टीमें (सम्भावित) :
सनराइजर्स हैदराबाद :- डेविड वार्नर (कप्तान), युवराज सिंह, तन्मय अग्रवाल, रिकि भुई, बिपुल शर्मा, बेन कटिंग, शिखर धवन, एकलव्य द्विवेदी, मोएजिज हेनरिक्स, दीपक हुड्डा, क्रिस जॉर्डन, सिद्धार्थ कौल, भुवनेश्वर कुमार, बेन लाफलिन, अभिमन्यू मिथुन, मोहम्मद नबी, मोहम्मद सिराज, मुस्ताफीजुर रहमान, आशीष नेहरा, नमन ओझा, राशिद खान, विजय शंकर, बारिंदर सरन, प्रवीण तांबे, केन विलियमसन।
गुजरात लायंस :- सुरेश रैना (कप्तान), दिनेश कार्तिक, जेसन रॉय, ड्वायन स्मिथ, अक्षदीप नाथ, शुभम अग्रवाल, बासिल थंपी, ड्वयान ब्रावो, चिराग सूरी, जेम्स फॉल्कनर, एरॉन फिंच, मनप्रीत गोनी, इशान किशन, रवींद्र जडेजा, शदाबा जकाती, शिविल कौशिक, धवल कुलकर्णी, प्रवीण कुमार, ब्रेंडन मैक्कलम, मुनाफ पटेल, प्रथम सिंह, प्रदीप सांगवान, जयदेव शाह, शैली शोर्य, नाथू सिंह, तेजस बारोका और एंड्रयू टाई।