Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL 10: शर्मानाक हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ वापसी करना चाहेगी कोहली सेना

बेंगलुरू, 25 अप्रैल (CRICKETNMORE)| कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों मिली करारी हार को भूलकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की कोशिश मंगलवार को सनराइजर्स हैदरबाद के खिलाफ वापसी करने की होगी। दोनों टीमें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में एम.

Advertisement
Sunrisers Hyderabad vs Royal Challengers Bangalore Match 29 Preview in Hindi
Sunrisers Hyderabad vs Royal Challengers Bangalore Match 29 Preview in Hindi ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 25, 2017 • 10:26 AM

बेंगलुरू, 25 अप्रैल (CRICKETNMORE)| कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों मिली करारी हार को भूलकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की कोशिश मंगलवार को सनराइजर्स हैदरबाद के खिलाफ वापसी करने की होगी। दोनों टीमें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 25, 2017 • 10:26 AM

चैलेंजर्स को रविवार की रात कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 132 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे चैलेंजर्स का मजबूत बल्लेबाजी क्रम हासिल नहीं कर पाया और पूरी टीम 49 रनों पर ही ढेर हो गई। यह आईपीएल के इतिहास में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया सबसे कम स्कोर है।

Trending

यह चैलेंजर्स की सात मैचों में पांचवीं हार है। कोलकाता के खिलाफ मिली हार के बाद चैलेंजर्स के कप्तान विराट कोहली ने कहा था कि टीम को इस हार को भूल कर आगे बढ़ने की जरूरत है। 

विराट ने मैच के बाद कहा था, "पहले हाफ में हमने जिस तरह का प्रदर्शन किया था उसे देखकर हमे लगा था कि हम इस स्कोर को हासिल कर लेंगे। हमारी बल्लेबाजी बेहद खराब रही। मैं इस समय कुछ नहीं कह सकता।"

PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप 

उन्होंने कहा था, "हमें इसे भूल कर आगे बढ़ने की जरूरत है। हमारी टीम काफी अच्छी है। हमने इससे पहले वाले मैच में 200 से ज्यादा रन बनाए थे। हमें इससे बाहर निकल कर अपने आप को साबित करने की जरूरत है।"

सनराइजर्स के खिलाफ होने वाले मैच में चैलेंजर्स को मुश्किल चुनौती का सामना करना है। सनराइजर्स की टीम इस समय पांचवें स्थान पर है। उसके हिस्से चार जीत हैं। 

सनराइसर्ज के गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार, आशीष नेहरा, राशिद खान, मोहम्मद सिराज और मोएजिज हेनरिक्स इस समय शानदार फॉर्म में हैं। आखिरी मैच में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के खिलाफ 177 रनों के लक्ष्य का बचाव करते हुए उन्होंने पुणे को परेशान कर दिया था। लेकिन इसके बाद महेंद्र सिंह धौनी की बेहतरीन पारी के कारण वह मैच नहीं जीत सके थे। 

सनराइजर्स को भी घर से बाहर मिली यह लगातार तीसरी हार है। चैलेंजर्स के खिलाफ उन्हें अनुशासित प्रदर्शन करना होगा। 

PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप 

गेंदबाजी के अलावा सनराइजर्स की बल्लेबाजी भी अच्छी फॉर्म में हैं। कप्तान डेविड वार्नर, शिखर धवन, केन विलियिमसन और हेनरिक्स किसी भी टीम के खिलाफ रन बना सकते हैं। 

सैमुएल बद्री, युजवेंद्र चहल, श्रीनाथ अरविंद, एडम मिलने और टाइमल मिल्स युग्त चैलेंजर्स के गेंदबाजी आक्रमण के लिए सनराइजर्स का बल्लेबाजी आक्रमण खतरनाक साबित हो सकता है। 

टीमें (संभावित) :- 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), शेन वॉटसन, क्रिस गेल, मनदीप सिंह, केदार जाधव, युजवेंद्र चहल, स्टुअर्ट बिन्नी, टाइमल मिल्स, श्रीनाथ अरविंद, अब्राहम डिविलियर्स, सैमुएल बद्री।
सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वॉर्नर (कप्तान), शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार, मोएजिज हेनरिक्स, नमन ओझा, केन विलियमसन, सिद्धार्थ कौल, युवराज सिंह, दीपक हुड्डा, राशिद खानमोहम्मद सिराज

Advertisement

TAGS
Advertisement