Sunrisers Hyderabad vs Royal Challengers Bangalore Match 29 Preview in Hindi ()
बेंगलुरू, 25 अप्रैल (CRICKETNMORE)| कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों मिली करारी हार को भूलकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की कोशिश मंगलवार को सनराइजर्स हैदरबाद के खिलाफ वापसी करने की होगी। दोनों टीमें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी।
चैलेंजर्स को रविवार की रात कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 132 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे चैलेंजर्स का मजबूत बल्लेबाजी क्रम हासिल नहीं कर पाया और पूरी टीम 49 रनों पर ही ढेर हो गई। यह आईपीएल के इतिहास में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया सबसे कम स्कोर है।
यह चैलेंजर्स की सात मैचों में पांचवीं हार है। कोलकाता के खिलाफ मिली हार के बाद चैलेंजर्स के कप्तान विराट कोहली ने कहा था कि टीम को इस हार को भूल कर आगे बढ़ने की जरूरत है।