सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने बुधवार (27 मार्च) को मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ हुए आईपीएल 2024 के मुकाबले में रिकॉर्डतोड़ पारी खेली। उन्होंने खुलासा किया है कि उनका माता-पिता की स्टेडियम में मौजूदगी ने उन्हें 23 गेंदों 63 रन की तूफानी पारी खेलने के लिए प्रेरित किया। इसके अलावा हेनरिक क्लासेन की सलाह से भी उन्हें यह पारी खेलने में मदद मिली।
पैट कमिंस की अगुआई वाली सनराइजर्स ने हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले मुंबई इंडियंस को हराकर सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की। आईपीएल के ऑफिशियल सोशल मीडिया पर हैदराबाद की जीत के हीरो रगे अभिषेक और क्लासेन की वीडियो शेयर की। जिसमें अभिषेक ने अपनी पारी को लेकर बात की।
अभिषेक ने कहा, “ मुझे ट्रैविस हेड के बल्लेबाजी करने में बहुत मजा आया और वह मौजूदा समय में मेरे सबसे पसंदीदा बल्लेबाजों में से एक हैं। वह अपने विचारों को लेकर बहुत स्पष्ट हैं और उन्होंने मुझे खुद को व्यक्त करने के लिए कहा था।”