Supreme court of India ()
14 नवंबर/नई दिल्ली (Cricketnmore) । आईपीएल स्पॉट फीक्सिंग मामले में ने मुकुल मुदगल कमेटी द्वारा सौंपी गई रिर्पोट पर आज सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए चार नामों का खुलासा किया है। मुदगल कमेटी ने बंद लिफाफे में सुप्रीम कोर्ट को अपनी अंतिम जांच रिर्पोट सौंपी थी।
रिर्पोट पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने जिन चार नामों का खुलासा किया है उसमें आईसीसी चैयरमैन व बीसीसीआई के निर्वासित अध्यक्ष एन.श्रीनिवासन, आईपीएल के सीओओ सुंदर रमन, श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन और राजस्थान रॉयल्स के सह-मालिक राज कुंद्रा का नाम है। खिलाड़ियों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि उनके नाम का खुलासा अभी नहीं किया जाएगा। इस मामले में अगली सुनवाई 24 नवंबर को होगी ।