श्रीलंका के कप्तान बनते ही सुरंगा लकमल ने रच दिया इतिहास, ऐसा करने वाले पहले कप्तान बने
23 जून। श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शनिवार से शुरू होने जा रही तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल को कप्तान बनाए जाने की घोषणा की है। गुलाबी गेंद से होने वाले इस एकमात्र
23 जून। श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शनिवार से शुरू होने जा रही तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल को कप्तान बनाए जाने की घोषणा की है।
गुलाबी गेंद से होने वाले इस एकमात्र डे-नाइट टेस्ट मैच में लकमल दिनेश चंडीमल की जगह लेंगे, जिन्हें बाल टेम्परिंग मामले में एक मैच के लिए प्रतिबंधित किया जा चुका है।
Trending
पाकिस्तान के इन 4 क्रिकेटरों की वाइफ है बहुत खूबसूरत, देखें PICS
कप्तान बनते ही सुरंगा लकमल के नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया। सुरंगा लकमल श्रीलंकाई क्रिकेट में के अकेले ऐसे टेस्ट कप्तान बन गए जो तेज गेंदबाज हैं। इसके साथ - साथ सुंरगा लकमल श्रीलंका के 16वें कप्तान हैं।
Suranga Lakmal will become the first fast bowler to captain the Sri Lankan Test side, overall 16th Test captain for Sri Lanka, in 46 Test matches Lakmal has picked 109 wickets at an average of 42 #Cricket pic.twitter.com/jDQLdmxsM9
— Azzam Ameen (@AzzamAmeen) June 23, 2018
चंडीमल ने अपने ऊपर लगे प्रतिबंध के खिलाफ अपील की थी, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा नियुक्त न्यायिक आयुक्त माइकल बेलॉफ क्यूसी ने शुक्रवार को खारिज कर दिया था।