धोनी के जन्मदिवस पर रोने लगे सुरेश रैना, ऐसी बातें कहकर हुए इमोशनल
7 जुलाई। भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टी-20 में भारत को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। आपको बता दें कि भारत की टीम धोनी को उनके 37वें जन्मदिवस के मौके पर जीत का तोहफा नहीं दे पाई।
7 जुलाई। भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टी-20 में भारत को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। आपको बता दें कि भारत की टीम धोनी को उनके 37वें जन्मदिवस के मौके पर जीत का तोहफा नहीं दे पाई।
देखिए दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर
Trending
भले ही भारत की टीम मैच हारी लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने धोनी के जन्मदिन पर इमोशनल विश भी किया और साथ ही कहा कि धोनी का उनके करियर में क्या योगदान है उस बारे में बात भी की।
भारत के दिग्गज सुरेश रैना ने अपने सबसे आर्दर्श खिलाड़ी धोनी के लिए ट्विट किया और साथ ही थोड़े इमोशनल भी हुए। रैना ने धोनी को अपना आदर्श मानते हुए लिखा कि आपसे काफी कुछ सीखा।
रैना ने ट्विट में लिखा कि आपके साथ बिताया गया यह पल उनके करियर का सबसे अनमोल पल है। धोनी को उनके 500वें इंटरनेशनल मैच के लिए भी रैना ने बधाई थी।
VIDEO जब अपने 500वें इंटरनेशनल मैच में धोनी ने जमाया हेलीकॉप्टर शॉट, जीत लिया फैन्स का दिल
आपको बता दें कि रैना का यह ट्विट बेहद ही इमोशनल लिए थे। इसमें धोनी और जीवा रैना के साथ मस्ती करते हुए दिखाई दे रही हैं।
Walking out of your 500th international match & gracefully walking into the blessed day of India, when a legend like you was born! Wish you a very Happy Birthday brother @msdhoni You have been my inspiration & will always be! I cherish all our good times! #HappyBirthdayMSDhoni pic.twitter.com/YinwMNSAgz
— Suresh Raina (@ImRaina) July 6, 2018