आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के 30वें मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 5 विकेट से हराकर पॉइंट्स टेबल में नंबर वन की कुर्सी हथिया ली है। भारत के खिलाफ इस जीत से दक्षिण अफ्रीका ने सेमीफाइनल की तरफ एक मज़बूत कदम बढ़ा दिया है जबकि पाकिस्तान सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गया है।
इस मैच में टीम इंडिया को बेशक हार का सामना करना पड़ा लेकिन टीम इंडिया के लिए काफी पॉज़िटिव्स भी सामने आए और उन्हीं में से एक पॉज़ीटिव रहा सूर्यकुमार यादव की बैटिंग। अगर टीम इंडिया 133 के स्कोर तक पहुंचने में सफल रही तो उसका श्रेय सूर्यकुमार यादव को जाना चाहिए। सूर्या ने आउट होने से पहले 40 गेंदों में 68 रनों की आतिशी पारी खेली और टीम इंडिया को एक ठीक-ठाक स्कोर तक पहुंचाया।
सूर्या ने अपनी इस पारी के दौरान 6 चौके और 3 छक्के भी जड़े और इन्हीं में से एक छक्का आया लुंगूी नगिडी के खिलाफ, जो भारत के खिलाफ पहले ही ओवर से आग उगल रहे थे। लुंगी ने इस मैच में 4 ओवरों में 29 रन देकर भारत के चार विकेट चटकाए और ऐसा लग रहा था कि शायद उनके सामने कोई भी बल्लेबाज़ नहीं टिक पाएगा लेकिन जब लुंगी का सामना सूर्या से हुआ तो सूर्या ने लुंगी के होश उड़ा दिए।