इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है। मुंबई इंडियंस के ताबड़तोड़ खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव और विकेटकीपर ईशान किशन को इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज में टीम इंडिया के लिए सिलेक्ट किया गया है। आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने के चलते ही इन दोनों खिलाड़ियों का सिलेक्शन हुआ है।
सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन के सिलेक्शन से फैंस बेहद उत्साहित हैं लेकिन इस खबर से मुंबई इंडियंस की टीम पर थोड़ा बहुत दबाव बढ़ गया है। अगले साल आईपीएल के लिए मेगा ऑक्शन होना है ऐसे में अगर पुराने नियम लागू रहते हैं तो फिर सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन का नाम मेगा ऑक्शन में होगा और जो टीम उनपर ज्यादा बोली लगाएगी यह खिलाड़ी उस टीम में शामिल हो जाएंगे।
कई आईपीएल टीमों के लिए यह अच्छी खबर है क्योंकि उम्मीद है कि अब यह दोनों खिलाड़ी अनकैप्ड खिलाड़ी नहीं रहेंगे और इंग्लैंड की खिलाफ टी-20 मैच में खेलेंगे। कोई भी खिलाड़ी जब भारत के लिए खेलता है तब उसे इंडिया की कैप मिल जाती है और वह कैप्ड प्लेयर कहलाता है। आईपीएल के पुराने नियम के अनुसार केवल 5 खिलाड़ियों को कोई भी टीम रिटेन कर सकती है।