भारतीय क्रिकेट टीम ने गुरुवार (23 नवंबर) को खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल में 2 विकेट से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया के 208 रन के जवाब में भारत ने 1 गेंद बाकी रहते हुए रोमांचक जीत हासिल की। भारत की जीत मे अहम रोल निभाया कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने, जिन्होंने 42 गेंदों में 9 चौकों औऱ 4 छक्कों को मदद से 80 रन की पारी खेली। सूर्यकुमार को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। इस मैच में उन्होंने कुछ खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए, आइए जानते हैं।
तोड़ा रोहित शर्मा का रिकॉर्ड
सूर्यकुमार टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। 54वें मैच में वह 13वीं बार यह अवॉर्ड जीते हैं। इस लिस्ट में उन्होंने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा है जो 148 मैच में 12 बार प्लेयर ऑफ द मैच रहे। 15 बार के साथ विराट कोहली पहले स्थान पर हैं।