ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में लगातार तीन बार शून्य बनाने वाले सूर्यकुमार यादव के लिए ये आईपीएल सीज़न काफी अहम होने वाला है। पिछले कुछ इंटरनेशनल मैच सूर्या के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहे हैं ऐसे में वो एक बार फिर से फैंस का भरोसा जीतने की कोशिश करते दिखेंगे। अगर सूर्या का बल्ला चला तो इस आईपीएल में मुंबई इंडियंस की भी बल्ले-बल्ले होना तय है।
हालांकि, आईपीएल शुरू होने से पहले सूर्या किसी और वजह से लाइमलाइट में हैं। मुंबई इंडियंस ने उनका एक फनी वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपने होटल रूम का पासवर्ड ही भूल जाते हैं और कई बार ट्राई करने के बाद आखिरी अटेम्पट में वो सही पासवर्ड लगाकर रूम में एंटर करते हैं। सूर्या का ये फनी वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
अब तक इस वीडियो को 2 लाख से भी ज्यादा लोगों ने लाइक किया है जबकि विराट कोहली ने तो कमेंट भी किया है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने इस वीडियो को देखकर हंसने वाला ईमोजी कमेंट किया है जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो भी इस वीडियो को देखकर खुद को हंसने से नहीं रोक पाए हैं।