वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में भारत ने मात्र 28 ओवर में लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल कर ली। सूर्यकुमार यादव इस मैच में एक फिनीशर की भूमिका में नजर आए और जीत दिलाने के बाद अंत तक नाबाद रहे। अब दूसरे वनडे में भी उन्होंने संकेत दिया है कि वो सीरीज में आक्रामक इरादे दिखाना जारी रखेंगे।
इस बीच, जब वो दूसरे वनडे से पहले वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए तो एक जर्नलिस्ट ने उनसे एक ऐसा सवाल पूछा जिसका जवाब सुनकर शायद आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। जर्नलिस्ट ने सूर्यकुमार यादव की तुलना महान ऑस्ट्रेलियाई फिनिशर माइकल बेवन के साथ करने की कोशिश की लेकिन सूर्यकुमार ने अपने जवाब से मेला लूट लिया।
यादव ने जर्नलिस्ट के सवाल का जवाब देते हुए कहा, “सर मुझे सूर्यकुमार यादव रहने दो, मुश्किल से भारत के लिए 5-7 मैच खेले हैं। यहां तक कि अगर मैं पहले बल्लेबाजी करता हूं, तो भी मैं वही काम करूंगा, मैं (खुद को) एक्सप्रेस करने की कोशिश करूंगा और हमेशा की तरह निडर रहूंगा।"