IPL 2022 का आगाज़ होने में कुछ ही हफ्तों का समय शेष रह गया है। इस साल सीज़न का पहला मैच 26 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाना है। लेकिन सीज़न के शुरू होने से पहले मुंबई इंडियंस की टीम के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल एमआई के स्टार बल्लेबाज़ Suryakumar Yadav चोट के कारण दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होने वाला पहला मैच मिस करते नज़र आ रहे हैं।
इस साल मुंबई इंडियंस को आईपीएल का पहला मुकाबला 27 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलना है, लेकिन अब टीम के स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव के खेलने पर ससपेंस बन चुका है। दरअसल सूर्यकुमार यादव वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे, जिस वज़ह से वह राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में रिहैब कर रहे हैं। अब मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसी खबरें सामने आ रही है कि सूर्यकुमार यादव दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले फिटनेस का प्राप्त नहीं कर सकेंगे जिस वज़ह से वह मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।
एमआई के लिए यह खबर बेहद ही बुरी है, क्योंकि सूर्यकुमार टीम के मिडिल ऑर्डर को मजबूती देने में अहम भूमिका निभाते हैं। यहीं वज़ह है कि अगर वह टीम के साथ नहीं होंगे तो मुंबई इंडियंस मुश्किलों में नज़र आ सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई के अधिकारी ने सूर्यकुमार यादव की इंजरी पर बात करते हुए कहा, 'वह अभी एनसीए में रिहैब कर रहे हैं। सूर्यकुमार यादव चोट से अच्छी रिकवरी कर रहे हैं, लेकिन अभी यह कहना मुश्किल होगा कि वह आईपीएल के पहले मैच में खेलेंगे। मुमकिन है कि बोर्ड का मेडिकल स्टाफ उन्हें रिस्क ना लेते हुए टूर्नामेंट के शुरूआती मैच से दूर रहने को कहें।'
Suryakumar Yadav is Likely To Miss First Match For Mumbai Indians!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) March 15, 2022
.
.#Cricket #IPL #IPL2022 #MumbaiIndians #Suryakumaryadav pic.twitter.com/yJ2mbpuCMn