Suryakumar Yadav: साउथ अफ्रीका में SA20 लीग और UAE में इंटरनेशनल टी20 लीग (ILT20 League) का आगाज होने वाला है। इन दोनों ही टूर्नामेंट में MI फ्रेंचाइजी (Mumbai Indians) ने अपनी टीम बनाई है। SA20 लीग में एमआई केप टाउन (MI Capte Town) खेलती नज़र आएगी, वहीं इंटरनेशनल टी20 लीग में एमआई एमिरेट्स (MI Emirates) MI फैमिली को रिप्रजेंट करेंगे। मुंबई इंडियंस ने कई धाकड़ खिलाड़ियों को अपनी टीम में चुना है, और इसी बीच सुर्यकुमार यादव ने MI Capte Town और MI Emirates दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों को मिलाकर 11 खिालड़ियों की एक बेहद ही खतरनाक टीम बनाई है।
19 साल के बल्लेबाज़ को बनाया ओपनर: Mumbai Indians ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया जिसमें सूर्यकुमार यादव MI Cape Town और MI Emirates की कंबाइंड XI चुनते नज़र आए। सूर्यकुमार कुमार यादव ने अपनी टीम में 19 वर्षीय बेबी एबी यानी डेवाल्ड ब्रेविस और रस्सी वेन डर डूसन को सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर चुना है। टॉप ऑर्डर में नंबर तीन पर SKY ने कैरेबियाई विस्फोटक बल्लेबाज़ निकोलस पूरन को चुना है।
कीरोन पोलार्ड को सौंपी कप्तानी: सूर्यकुमार यादव ने अपनी टीम चुनते हुए कप्तान की जिम्मेदारी दिग्गज ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड को दी। वहीं मिडिल ऑर्डर में पावरहाउस लियाम लिविंगस्टोन, ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो और सैम करन को चुना। इसी के साथ SKY ने राशिद खान को स्पिन डिपार्टमेंट की कमान सौंपी, वहीं ट्रेंट बोल्ट, जोफ्रा आर्चर और कगिसो रबाडा के तौर पर पेस तिगड़ी को जगह दी है।
