Asia Cup 2025: सूर्यकुमार यादव इतिहास रचने की दहलीज पर, T20I में भारत का 1 क्रिकेटर ही बना पाया है य (Image Source: AFP)
Asia Cup 2025: सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav T20 Record) की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2025 में अपना पहला मुकाबला 10 मई (मंगलवार) को संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला रात 8 बजे से शुरू होगा। इस मुकाबले में सूर्यकुमार के पास कुछ खास रिकॉर्ड बनाने के मौके होंगे।
सुरेश रैना को पछाड़ने की करीब
सूर्यकुमार ने टी-20 क्रिकेट में अभी तक खेले गए 325 मैच की 301 पारियों मे 35.47 की औशत और 153.32 की स्ट्राईक रेट से 8620 रन बनाए हैं। अगर वह 35 रन बना लेते हैं तो भारत के लिए टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में सुरेश रैना को पछाड़कर चौथे नंबर पर पहुंच जाएंगे। रैना ने336 मैच की 319 पारियों में 8654 रन बनाए हैं।