Advertisement

सूर्यकुमार यादव को लेकर आई बुरी खबर, इतने समय के लिए हो सकते हैं टीम इंडिया से बाहर

सूर्यकुमार यादव टखने में ग्रेड-II चोट के कारण सात सप्ताह के लिए क्रिकेट के मैदान से दूर हो गए है।

Advertisement
सूर्यकुमार यादव को लेकर आई बुरी खबर, इतने समय के लिए हो सकते हैं टीम इंडिया से बाहर
सूर्यकुमार यादव को लेकर आई बुरी खबर, इतने समय के लिए हो सकते हैं टीम इंडिया से बाहर (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Dec 22, 2023 • 10:50 PM

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) टखने में ग्रेड-II चोट के कारण सात सप्ताह के लिए क्रिकेट के मैदान से दूर हो गए है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सूर्या के स्कैन में चोट की पुष्टि हुई है। जोहान्सबर्ग में तीसरे और अंतिम टी-20 मैच में फील्डिंग के दौरान उनका टखना मुड़ गया था। उनकी चोट गंभीर है और वह अफगानिस्तान के खिलाफ तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। 

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
December 22, 2023 • 10:50 PM

वह अफगानिस्तान के खिलाफ आगामी सीरीज में नहीं खेलेंगे। SKY को ठीक होने में कुछ समय लगेगा। उन्हें अपने रिहैब के लिए बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट अकादमी को रिपोर्ट करना होगा। मैं अच्छा हूँ। मैं चलने में सक्षम हूं इसलिए उम्मीद है कि सब कुछ ठीक होगा।" सूर्यकुमार यादव की लीडरशिप में भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर 4-1 के असे सीरीज जीती। प्रोटियाज के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई सीरीज 1-1 से बराबरी पर छूटी। हार्दिक पांड्या के भी चोटिल होने के कारण बीसीसीआई को अफगानिस्तान सीरीज के लिए नए कप्तान की तलाश करनी होगी। इस टी20 इंटरनेशनल सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी को होगी। दूसरा मैच 14 जनवरी और तीसरा मैच 17 जनवरी को खेला जायेगा। 

Trending

सूर्यकुमार के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 60 मैच खेले है और 171.55 के शानदार स्ट्राइक रेट की मदद से 2141 रन बनाये है।  उनके बल्ले से 4 शतक और 17 अर्धशतक देखने को मिले है। टी20 इंटरनेशनल में उनका हाईएस्ट स्कोर 117 रन रहा है। भारत अफगानिस्तान के खिलाफ उनको पक्का मिस करेगी। वहीं भारतीय टीम की बात करें तो वो 26 जनवरी से साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। 

Also Read: Live Score

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत का स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, केएस भरत (विकेटकीपर)  शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा। 

Advertisement

Advertisement