VIDEO : स्लिप्स में सूर्या ने मचाया तहलका, सुपरमैन बनकर पकड़े एक जैसे दो कैच
सूर्यकुमार यादव न्यूज़ीलैंड के खिलाफ बल्ले से तो बड़ी पारी नहीं खेल पाए लेकिन फील्डिंग में उन्होंने इसकी कमी को पूरा कर दिया। उन्होंने पावरप्ले में ही दो गज़ब के कैच पकड़ लिए।
भारत ने तीसरे और आखिरी टी-20 में न्यूज़ीलैंड को 168 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज को 2-1 से जीत ली है। इस मैच में शुभमन गिल ने शतक जड़ा तो वहीं, बाकी साथियों ने भी बहुमूल्य पारियां खेली। लेकिन इस दौरान सूर्यकुमार यादव के बल्ले से रन नहीं निकले और वो सिर्फ 24 रन बनाकर आउट हो गए। फैंस अहमदाबाद में सूर्या का बल्ले से जलवा देखने को आए थे लेकिन उन्हें वो जलवा नहीं दिखा।
मगर जब सूर्या फील्डिंग के लिए उतरे तो उन्होंने अपने फैंस को फील्डिंग से मंत्रमुग्ध कर दिया। सूर्यकुमार ने मैच में गजब की फील्डिंग करते हुए तीन कैच पकड़े और इनमें से दो कैच जो उन्होंने पावरप्ले में पकड़े वो तो बिल्कुल एक जैसे ही थे। पावरप्ले में सूर्यकुमार यादव स्लिप्स में फील्डिंग कर रहे थे और उन्होंने दो बार हवा में उड़कर चमत्कारिक कैच पकड़े।
Trending
ICYMI - WHAT. A. CATCH #TeamIndia vice-captain @surya_14kumar takes a stunner to get Finn Allen #INDvNZ | @mastercardindia pic.twitter.com/WvKQK8V67b
— BCCI (@BCCI) February 1, 2023
सूर्या का पहला कैच तब देखने को मिला जब कीवी पारी के पहले ओवर की पांचवीं ही गेंद पर फिन एलेन आउट हो गए। एलेन ने हार्दिक पांड्या की गेंद को थर्डमैन के ऊपर से स्लाइस करने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके बल्ले का किनारा लेते हुए पहली स्लिप में खड़े सूर्यकुमार यादव के हाथों में चिपक गई। ये कैच काफी मुश्किल था लेकिन सूर्या ने सही टाइम पर जंप करते हुए हवा में ही इस कैच को लपक लिया।
— IPLT20 Fan (@FanIplt20) February 1, 2023
Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से
इसके बाद दूसरा कैच भी बिल्कुल ऐसा ही था। गेंदबाज़ और फील्डर वही थे लेकिन बल्लेबाज़ बदल चुका था। इस बार हार्दिक पांड्या पारी का तीसरा ओवर कर रहे थे और इस ओवर की चौथी गेंद पर धाकड़ बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स ने भी कुछ वैसा ही शॉट खेलने की कोशिश की और एक बार फिर स्लिप्स में खड़े सूर्यकुमार यादव ने सुपरमैन बनकर एक बार फिर कैच पकड़ लिया। उनके इन दोनों कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस उनकी काफी तारीफ भी कर रहे हैं। ये दो कैच पकड़ने के बाद सूर्या ने बाउंड्री पर न्यूज़ीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर का भी एक शानदार कैच पकड़ा।