Image of Cricket Railways beat Uttar Pradesh by eight wickets (Syed Mushtaq Ali Trophy (Image Source: Google))
उत्तर प्रदेश को मंगलवार को यहां अलुर के केएससीए क्रिकेट (3) ग्राउंड पर खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 टूर्नामेंट के इलीट ग्रुप-ए में लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा। रेलवे ने उत्तर प्रदेश को आठ विकेट से हरा दिया। उत्तर प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 133 रन का स्कोर बनाया। टीम के लिए कर्ण शर्मा ने 55 और भुवनेश्वर कुमार ने नाबाद 24 रन बनाए।
रेलवे की ओर से कनिष्क सेठ, डी सोनी और हर्ष त्यागी ने दो-दो जबकि कप्तान कर्ण शर्मा ने एक विकेट लिया।
रेलवे ने उत्तर प्रदेश से मिले 134 रनों के लक्ष्य को दो विकेट खोकर हासिल की लिया। टीम की ओर से मृणाल देवधर ने 57, शिवम चौधरी ने नाबाद 56 और प्रथम सिंह ने 14 रन बनाए। Syed Mushtaq Ali Trophy: Railway vs Uttar Pradesh Scorecard