Syed Mushtaq Ali Trophy: Saurashtra Beat Services By Three Wickets |Report| Cricketnmore.com (Syed Mushtaq Ali Trophy (Image Source: Google))
सौराष्ट्र ने सोमवार को यहां होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 टूर्नामेंट के एलीट ग्रुप-डी मैच में सर्विसेस को तीन विकेट से हरा दिया।
सर्विसेस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 163 रन का स्कोर बनाया। टीम के लिए जी राहुल सिंह ने 40 गेंदों पर आठ चौकों और चार छक्कों की मदद से 76 रनों की नाबाद पारी खेली। उनके अलावा रवि चौहान ने 33 और लखन सिंह ने 17 रन बनाए। Syed Mushtaq Ali Trophy: Saurashtra vs Services Scorecard
सौराष्ट्र के लिए कप्तान जयदेव उनादकट, चेतन सकारिया और ए बरोट ने एक-एक विकेट लिए।