12 जनवरी को सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पंजाब का सामना कर्नाटक से हुआ जहां पंजाब की टीम ने करुण नायर की कप्तानी वाली कर्नाटक को 9 विकेट से हरा दिया। इस मैच में पंजाब के दो खिलाड़ियों ने गेंद और बल्ले से एक धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए टीम को सराहनीय जीत दिलाई। देखें लाइव स्कोरकार्ड
पंजाब के तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल ने हैट्रिक विकेट लेने का कारनामा किया और अपने 4 ओवर के कोटे में 26 रन देकर कुल 4 विकेट अपने नाम किया। कौल को अपना पहला विकेट कप्तान करुण नायर के रूप में मिला और जिन्हें कौल ने दूसरे ओवर में आउट किया। इसके बाद पारी के 16वें ओवर की तीसरी, चौथी और पाँचवी गेंद पर लगातार तीन विकेट चटकाकर अपनी हैट्रिक पूरी की। सबसे पहले उन्होंने रोहन कदम को रमनदीप सिंह के हाथों कैच आउट करवाया, उसके बाद अनिरुद्ध जोशी को क्लीन बोल्ड किया और अभिमन्यु मिथुन को अनमोल प्रीत सिंह के हाथों कैच कराकर हैट्रिक लेने का कारनामा किया।
मैच में कर्नाटक ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 125 रन बनाए। टीम के लिए रोहन कदम ने सबसे ज्यादा 32 रनों की पारी खेली और देवदत्त पडीक्कल ने 19 रनों का योगदान दिया।