Cricket images for Yashasvi Jaiswal epic reply to Sreesanth (Sreesanth (image source: google))
Syed Mushtaq Ali Trophy: भारत के तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत सैयद मुश्ताक अली टी 20 ट्रॉफी में केरल की टीम के प्रमुख गेंदबाज के रूप में उभरे हैं। श्रीसंत पूरे जोश के साथ क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहे हैं लेकिन इस बार उनका यह जोश उल्टा ही पड़ गया और 19 साल के यशस्वी जायसवाल ने उनकी जमकर धुनाई कर दी।
मुंबई और केरल के बीच खेले गए मैच के दौरान यशस्वी ने आदित्य तरे के साथ मिलकर टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत देने में कामयाबी पाई। 6 वें ओवर की पहली ही गेंद पर जयसवाल ने श्रीसंत की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद उनसे मिस हो गई। इस बीच, श्रीसंत जायसवाल के पास गए और कुछ सेकंड के लिए उन्हें घूरकर देखा।
इस गेंद के बाद जो कुछ भी हुआ उसने श्रीसंत की बोलती बंद कर दी। यशस्वी जायसवाल ने श्रीसंत की गेंद पर लगातार 2 छक्के और 1 चौका जड़ दिया।