W,W,W,W: टी नटराजन ने गेंदबाजी से कहर मचाकर टीम को दिलाई जीत, 3 साल से हैं टीम इंडिया से बाहर
T Natarajan: आईड्रीम तिरुप्पुर तमिलहंस ने बुधवार (24 जुलाई) को तिरुनेलवेली में खेले गए तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2024 के रोमांचक मुकाबले में नेल्लई रॉयल किंग्स को 5 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ तिरुप्पुर तमिलहंस की टीम टॉप...
T Natarajan: आईड्रीम तिरुप्पुर तमिलहंस ने बुधवार (24 जुलाई) को तिरुनेलवेली में खेले गए तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2024 के रोमांचक मुकाबले में नेल्लई रॉयल किंग्स को 5 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ तिरुप्पुर तमिलहंस की टीम टॉप 4 में बनी हुई है। टीम की छह मैच में यह तीसरी जीत है।
तिरुप्पुर तमिलहंस की जीत में अहम रोल निभाया बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन ने। उन्होंने इस मुकाबले में अपने कोटे के चार ओवर मे 36 रन देकर 4 विकेट हासिल किए।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद तिरुप्पुर तमिलहंस ने ने 8 विकेट गवाकर 189 रन बनाए। जिसके जवाब में रॉयल किंग्स की टीम निर्धारित ओवर में 9 विकेट गवाकर 184 रन के स्कोर तक पहुंच सकी।
Trending
बता दें कि मौजूदा तमिलनाडु प्रीमियर लीग में नटराजन ने शानदार गेंदबाजी की है और 5 मैच में 9 विरेट अपने खाते में डाले हैं।
Nattu brought all his experience to the fore to eke out a narrow win for Tiruppur Tamizhans that keeps them in top 4. #TNPLonFanCode @TNPremierLeague pic.twitter.com/w7qlwUr5Yc
— FanCode (@FanCode) July 25, 2024
3 साल से ही टीम इंडिया से बाहर
Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की
नटराजन लंबे समय से तीनों ही फॉर्मेट में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं। 2020 में डेब्यू करने वाले नटराजन ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 28 मार्च 2021 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। उसके बाद नटराजन को टीम में शामिल तो किया गया, लेकिन कभी प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला।