Advertisement

IND vs SA T20: 3 खिलाड़ी जो मोहम्मद सिराज से होते बेहतर ऑप्शन, बन सकते हैं बुमराह की रिप्लेसमेंट

IND vs SA T20: जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद सिराज को टी-20 सीरीज के लिए टीम में जगह दी गई है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat September 30, 2022 • 14:00 PM
Cricket Image for IND vs SA T20: 3 खिलाड़ी जिन्हें मोहम्मद सिराज की जगह टीम में किया जा सकता था शामि
Cricket Image for IND vs SA T20: 3 खिलाड़ी जिन्हें मोहम्मद सिराज की जगह टीम में किया जा सकता था शामि (Mohammed Siraj)
Advertisement

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है जिससे जसप्रीत बुमराह बाहर हो चुके हैं। दरअसल स्टार गेंदबाज़ बैक इंजरी के कारण परेशान हैं जिस वज़ह से उनकी रिप्लेसमेंट के तौर पर मोहम्मद सिराज को टीम का हिस्सा बनाया गया है। लेकिन, आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन तीन खिलाड़ियों के नाम जो सिराज से बेहतर ऑप्शन हो सकते थे।

टी. नटराजन (T Natarajan)

Trending


डेथ ओवर स्पेशलिस्ट टी. नटराजन को जसप्रीत बुमराह की बेहतर रिप्लेसमेंट के तौर पर चुना जा सकता था। नटराजन डेथ ओवर में अपनी यॉर्कर के दम पर बल्लेबाज़ों को आसानी से रन नहीं बनाने देते। आईपीएल 2022 में भी उन्होंने कमाल की गेंदबाज़ी की।

इस सीज़न बाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ ने 11 मुकाबले में 18 विकेट चटकाए थे। बीते समय में भारतीय टीम को 19वें ओवर में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है, नटराजन इस परेशानी का हल हो सकते थे।

शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur)

शार्दुल पार्टनरशीप ब्रेकर के नाम से मशहूर हैं। कई मुकाबलों में उन्होंने बड़ी साझेदारियों को तोड़ने का काम किया है। शार्दुल बैट के साथ भी योगदान करने में माहिर हैं।

इंडियन टीम को ऑलराउंडर की जरूरत हैं और शार्दुल टीम में यह भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने इंडियन टीम के लिए अब तक टी-20 फॉर्मेट में 25 मुकाबलों खेले हैं जिसके दौरान उनके नाम 33 विकेट दर्ज हैं।

मोहसिन खान (Mohsin Khan)

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ मोहसिन खान एक बेहतर विकल्प हो सकते थे। आईपीएल 2022 में मोहसिन लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा थे। इस सीज़न उन्होंने अपनी तेज तर्रार गेंदबाज़ी के दम पर विपक्षी बल्लेबाज़ों को खूब परेशान किया।

Also Read: Live Cricket Scorecard

मोहसिन उन गेंदबाज़ों में से एक हैं जो अपनी रफ्तार से बल्लेबाज़ों का परेशान करते हैं। इस गेंदबाज़ ने आईपीएल 2022 में 155.6kph की स्पीड से गेंद फेंकी थी। उनके नाम 9 मुकाबलों में 14 विकेट दर्ज हैं। सितारों से सज़ी लीग में मोहसिन ने महज़ 5.97 की इकोनॉमी से रन खर्चे किए थे।


Cricket Scorecard

Advertisement