Advertisement
Advertisement

T20 WC 2024: बाबर आजम ने तोड़ा कोहली का विराट वर्ल्ड रिकॉर्ड, इस लिस्ट में दुनिया के नंबर 1 क्रिकेटर बने

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम विराट कोहली को पछाड़ते हुए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए है।

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap June 06, 2024 • 22:17 PM
T20 WC 2024: बाबर आजम ने तोड़ा कोहली का विराट वर्ल्ड रिकॉर्ड, इस लिस्ट में दुनिया के नंबर 1 क्रिकेटर
T20 WC 2024: बाबर आजम ने तोड़ा कोहली का विराट वर्ल्ड रिकॉर्ड, इस लिस्ट में दुनिया के नंबर 1 क्रिकेटर (Image Source: Google)
Advertisement

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के 11वें मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने इतिहास रच दिया। वो टी20 इंटरनेशनल में रनों के मामलें में विराट कोहली (Virat Kohli) को पछाड़ते हुए टॉप पर आ गए है। विराट टी20 इंटरनेशनल में रनों के मामलें में दूसरे स्थान पर आ गए है और रोहित शर्मा तीसरे स्थान पर आ गए है। 

भारतीय रन मशीन विराट 4038 रनों के साथ टी20 इंटरनेशनल में रनों के मामलें में दूसरे स्थान पर खिसक गए है। वहीं भारतीय कप्तान रोहित 4026 रनों के साथ तीसरे स्थान पर है। वहीं पाकिस्तानी कप्तान बाबर 4050 से ज्यादा रनों का आंकड़ा पार कर चुके हैं।  बाबर ने ये कारनामा टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 11वें मैच में USA के खिलाफ किया। 

Trending


11वें मैच में मेजबान USA के कप्तान मोनांक पटेल (Monank Patel) ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। उनके इस फैसले को गेंदबाजों ने सही साबित किया क्योंकि पाकिस्तान ने पावरप्ले के 6 ओवरों में 30 रन ही बना पाया था और उन्होंने 3 विकेट खो दिए थे। USA के गेंदबाज इस मैच में शानदार लय में दिखाई दे रहे है। 

USA के कप्तान मोनांक ने टॉस जीतने के बाद कहा कि, "हम पहले गेंदबाजी करेंगे। हम एक ही सतह पर खेल रहे हैं और इस मैदान पर लक्ष्य का पीछा करना आसान है, साथ ही लक्ष्य को जानना भी बेहतर है। यह शानदार खेल था और हम उस लय को जारी रखना चाहते हैं। यह एक नई चुनौती है और हम यह पक्का करना चाहते हैं कि हम अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलें। हमने अपनी टीम में एक बदलाव किया है।"

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), उस्मान खान, फखर जमान, आजम खान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर, हारिस रऊफ। 

Also Read: Live Score

USA की प्लेइंग इलेवन: स्टीवन टेलर, मोनांक पटेल (विकेटकीपर/कप्तान), एंड्रीज़ गौस, एरोन जोन्स, नितीश कुमार, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, जसदीप सिंह, नोस्थुश केनजिगे, सौरभ नेत्रावलकर, अली खान।

Advertisement

Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement