आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के 13वें मैच में कनाडा ने शानदार गेंदबाजी के दम पर आयरलैंड को 12 रन से मात दी। ये लगातार दूसरे दिन दूसरा उलटफेर है। कनाडा के आगे आयरलैंड बहुत अनुभवी टीम है। नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, न्यूयॉर्क में खेले गए मैच में आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग (Paul Stirling) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। आयरलैंड ने इस टूर्नामेंट में खेले दोनों मैचों में हार झेली है। वहीं कनाडा ने खेले 2 मैचों में से एक में जीत और एक में हार झेली है।
कनाडा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 137 रन का स्कोर टांगा। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 49(35) रन निकोलस किर्टन ने बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए। उनके अलावा श्रेयस मोव्वा ने 37(36) रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके लगाए।
किर्टन और श्रेयस ने 5वें विकेट के लिए 75(63) रन की साझेदारी निभाई। परगट सिंह ने 14 गेंद में 2 चौको की मदद से 18 और एरोन जॉनसन ने 13 गेंद में 3 चौको की मदद से 14 रन का योगदान दिया। बैरी मैक्कार्थी और क्रेग यंग आयरलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट लेने में कामयाब रहे। गैरेथ डेलानी और मार्क अडायर के खाते में एक-एक विकेट गया।