आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के 19वें मैच में नसीम शाह (Naseem Shah) ने रन मशीन विराट कोहली (Virat Kohli) को सस्ते में आउट करते हुए भारत को तगड़ा झटका दे दिया। नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, न्यूयॉर्क में खेले जा रहे इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
बारिश के बाद का पहला और पारी का दूसरा ओवर करने आये नसीम ने तीसरी गेंद शॉर्ट और आउटसाइड ऑफ स्टंप पर डाली। कोहली ने इसे आगे बढ़ते हुए पॉइंट के ऊपर से खेलने की कोशिश की। हालांकि वो गैप नहीं ढूंढ सके और वहां खड़े उस्मान ने हवा में उछलते हुए दोनों हाथों से एक आसान सा कैच लपक लिया। ये गेंद खराब थी और शॉट भी अच्छा नहीं था। इससे पहले विराट ने इस ओवर की पहली गेंद पर चौका मारा था। विराट 3 गेंद में एक चौके की मदद से 4 रन बनाकर आउट हो गए।
Naseem Shah on fire Virat gone #NaseemShah #PAKvIND #PakvsInd #T20WorldCup #T20Worldcup2024 pic.twitter.com/yxqINBZaew
— (@Hamad7690) June 9, 2024
टॉस जीतने के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर ने कहा, "मौसम और पिच में नमी के कारण हम पहले गेंदबाजी करेंगे। परिस्थितियाँ हमारे अनुकूल हैं, हमारे पास चार तेज गेंदबाज हैं। हम इसका सर्वोत्तम उपयोग करने का प्रयास करेंगे। (USA के खिलाफ हार पर) अतीत अतीत है, हम आज के मैच का इंतजार कर रहे हैं, हम तैयार हैं और अपना 100% देंगे। हमेशा एक बड़ा खेल, भारत बनाम पाक के लिए हमारा आत्मविश्वास हमेशा ऊंचा रहता है। आजम खान आराम कर रहे हैं।"