T20 World Cup 2021 Afghanistan's Rashid Khan becomes the fast bowler to pick up 100 wickets in T20Is (Image Source: Google)
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम को 5 विकेट से जीत मिली। अफगानिस्तान ने इस मैच में पूरी कोशिश की लेकिन 19वें ओवर में आसिफ अली के 4 छक्कों ने मैच को पाकिस्तान की झोली में ला दिया।
हालांकि इस मैच के दौरान अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ने अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। उन्होंने मैच में 2 विकेट हासिल किए और इसी के साथ वो टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 100 विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन गए हैं। राशिद ने ये कारनामा महज 53 मैचों में कर दिया।
अफगानिस्तान के इस स्पिनर ने इस मामले में श्रीलंका के पूर्व स्टार तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को पीछे छोड़ा। मलिंगा ने ये कारनामा 76 मैचों में किया है और राशिद ने इस कारनामे को करने के लिए मलिंगा से 23 मैच कम किए हैं। अब राशिद के नाम 53 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 101 विकेट हो गए हैं।