भारत और स्कॉटलैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2021 के 37वां मुकाबले में केएल राहुल गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे। केएल राहुल ने आतिशी पारी खेली और महज 18 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया। वहीं अर्धशतक लगाने के बाद स्टैंड में बैठीं उनकी कथित गर्लफ्रेंड अथिया शेट्टी का रिएक्शन देखने लायक था।
अथिया शेट्टी जो कल अपना जन्मदिन भी सेलिब्रेट कर रही थीं उन्हें केएल राहुल ने अर्धशतक लगाकार शानदार तोहफा दिया। वहीं जैसे ही केएल राहुल ने जैसे ही अपना अर्धशतक पूरा किया और बल्ला उठाया वैसे ही रोहित शर्मा की पत्नी के पीछे खड़ीं अथिया शेट्टी झूम उठती हैं और हाथों के इशारे से कुछ कहने की कोशिश करती हैं।
केएल राहुल की बल्लेबाजी के दौरान पूरे वक्त अथिया शेट्टी को रितिका के साथ बैठकर उन्हें सपोर्ट करते हुए देखा गया था। वहीं मैच खत्म होने के बाद केएल राहुल ने अथिया शेट्टी संग एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए उन्हें विश करते हुए लिखा, 'हैप्पी बर्थडे माइ..'इसके बाद दिल का इमोजी थी।
— pant shirt fc (@pant_fc) November 5, 2021