Afghanistan beat West Indies: गत चैंपियन वेस्टइंडीज को अभ्यास मैच में अफगानिस्तान ने 56 रनों से करारी शिकस्त दी है। इस मैच के दौरान वेस्टइंडीज टीम के गेंदबाजी के दौरान तो कुछ खास देखने को नहीं मिला लेकिन, उनकी फील्डिंग काफी शानदार रही। इविन लुईस को बाउंड्री लाइन पर गेंद को शानदार ढंग से पकड़ते देखा गया जिसका वीडियो खुद आईसीसी ने शेयर किया है।
अफगानिस्तान की पारी के 18वें ओवर की पहली गेंद पर बल्लेबाज थे रहमानुल्लाह गुरबाज और गेंदबाज थे रवि रामपॉल। गेंदबाज की तेज गति से आती गेंद पर रहमानुल्लाह गुरबाज ने जोरदार ढंग से बल्ला घुमाया। गेंद बल्ले को मिडिल कर गई थी ऐसे में एक पल के लिए लगा की बल्लेबाज को आसानी से इस ताबड़तोड़ शॉट के लिए 6 रन मिल जाएंगे।
लेकिन, ऐसा नहीं हुआ बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग कर रहे इविन लुईस ने हवा में छलांग लगा दी और गेंद को बाउंड्री लाइन के पार फेंक दिया। इविन लुईस के इस एफर्ट को देखकर आप भी दांतो तले अपनी उंगली दबाने को मजबूर हो जाएंगे। वहीं अगर मैच की बात करें तो अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 189 रन बनाए थे।