आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में भारत का अगला मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ 31 अक्टूबर(रविवार) को खेला जाएगा। ये मैच दोनों ही टीमों के लिए करो या मरो वाला होगा। पाकिस्तान की टीम तीन मैचों में तीनों ही जीतकर पहले ही सेमीफाइनल में लगभग अपने कदम जमा चुकी है इसलिए ये मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए आर या पार की लड़ाई होगी।
भारत के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने भारतीय टीम को इस बड़े मुकाबले से पहले सलाह दी है। उन्होंने कहा कि भारत को कीवियों के खिलाफ महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली तरकीब से खेलना होगा।
अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए धोनी अपनी बेहतरीन फील्डिंग की तकनीक से विपक्षियों पर दबाव बनाते हैं। हरभजन सिंह ने कहा कि धोनी फील्डिंग वहां नहीं लगाते जहां सब लगाते हैं बल्कि वो ये सोचने के बाद की गेंद कहा जा सकती है वहां पर फील्डिंग लगाते हैं। भज्जी ने कहा कि भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ कुछ ऐसा ही करना होगा।