T20 World Cup,India vs Zimbabwe: भारत-जिम्बाब्वे का एक-दूसरे के खिलाफ टी-20 रिकॉर्ड, विराट कोहली के (Image Source: Twitter)
बांग्लादेश के खिलाफ रोमांचक जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया ग्रुप स्टेज में अपना आखिरी मैच रविवार (6 नवंबर) को जिम्बाब्वे के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेलेगी। पाकिस्तान के खिलाफ इस मैदान पर ही जीत का खाता खोलने वाली रोहित शर्मा की टीम इस मैच में जीत हासिल कर टेबल टॉपर बनकर समीफाइनल में एंट्री करना चाहेगी।
एक दूसरे के खिलाफ रिकॉर्ड
भारत औऱ जिम्बाब्वे के बीच टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 7 मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 5 औऱ जिम्बाब्वे ने 2 में जीत दर्ज की। टी-20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमें कभी आमनें-सामनें नहीं आई है। दोनों टीमों ने जिम्बाब्वे की सरजमीं से बाहर भी एक-दूसरे के खिलाफ कोई टी-20 मैच नहीं खेला है। दोनों टीमों के बीच आखिरी टी-20 मैच छह साल पहले 2016 में खेला गया था।