T20 World Cup 2022: सुपर 12 राउंड में पहुंची श्रीलंका क्रिकेट टीम, मेंडिस-हसरंगा के दम पर नीदरलैंड को हराया
कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) के धमाकेदार अर्धशतक और वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) की शानदार गेंदबाजी के दम पर श्रीलंका ने जीलॉन्ग में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के मुकाबले में नीदरलैंड को 16 रनों से हरा दिया। इसके...
कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) के धमाकेदार अर्धशतक और वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) की शानदार गेंदबाजी के दम पर श्रीलंका ने जीलॉन्ग में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के मुकाबले में नीदरलैंड को 16 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही श्रीलंका की टीम ने सुपर 12 राउंड में अपनी जगह पक्की कर ली है। श्रीलंका को पहले मुकाबले में नामिबिया के हाथों हार मिली थी। देखें पूरा स्कोरकार्ड
श्रीलंका के 162 रनों के जवाब में श्रीलंका की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 146 रन ही बना सकी।
Trending
लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरैंलड की शुरूआत खराब रही औऱ 23 रन के कुल स्कोर पर टीम को पहला झटका लगा। इसके बाद एक छोर से थोड़े-थोड़े अंतराल में विकेट गिरते रहे,लेकिन ओपनिंग बल्लेबाज मैक्स ओडॉड ने अंत तक एक छोर संभाले रखा। ओडॉड ने 53 गेंदों में छह चौकों और तीन छक्कों की बदौलल नाबाद 71 रन बनाए। उनके अलावा स्कॉट एडवर्ड्स ने 21 रन की पारी खेली।
श्रीलंका के लिए वानिंदु हरसंगा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट हासिल किए। इसके अलावा महीश तीक्षणा ने दो विकेट, लाहिरू कुमारा और बिनुरा फर्नांडो ने एक-एक विकेट अपने खाते में डाला।
Sri Lanka have Qualified For The Super 12s!#Cricket #SLvNED #SriLanka #T20WorldCup #Netherlands pic.twitter.com/JQFi6QqjNs
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) October 20, 2022
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम ने मेंडिस के अर्धशतक के दम पर 6 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए। मेंडिस ने 44 गेंदों में 5 चौकों औऱ 5 छक्कों की मदद से 79 रनों की पारी खेली। इसके अलावा चरिथ असलंका ने 31 रन का योगदान दिया।
Also Read: Live Cricket Scorecard
नीदरलैंड के लिए पॉल वैन मीकेरेन और बास डी लिडे ने दो-दो विकेट, वहीं फ्रैड क्लासेन और टिम वान डेर गुग्टेन ने एक-एक विकेट हासिल किया।