T20 World Cup 2022: मार्कस स्टोइनिस के तूफान में उड़ी श्रीलंकाई टीम,चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने खोला जीत (Image Source: Google)
मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) की तूफानी अर्धशतक के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार (25 अक्टूबर) पर्थ में खेले गए आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के मुकाबले में श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया। श्रीलंका के 157 रनों के जवाब में मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने 16.3 ओवरों में 3 विकेट गंवाकर ही जीत हासिल कर ली। अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को न्यूजीलैंड के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था।
स्टोइनिस ने 18 गेंदों में चार चौकों और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 59 रन की पारी खेली। इसके अलावा एरॉन फिंच ने 42 गेंदों में नाबाद 31 रन, वहीं ग्लेन मैक्सवेल ने 12 गेंदों में 23 रन बनाए।