इंडिया को डरा रहा है कैप्टन एडेन मारक्रम का रिकॉर्ड, ICC टूर्नामेंट में नहीं हारा है एक भी मैच
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल से पहले भारतीय फैंस में घबराहट का आलम है और इसकी वजह साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मारक्रम का आईसीसी टूर्नामेंट में रिकॉर्ड है।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला आज यानि 29 जून को बारबाडोस में खेला जाना है। इस बड़े मैच से पहले भारतीय फैंस में डर का आलम है और इसकी वजह कोई और नहीं बल्कि साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मारक्रम हैं। जी हां, मारक्रम का आईसीसी टूर्नामेंट में कप्तान के रूप में रिकॉर्ड 140 करोड़ भारतीयों को डरा रहा है।
आईसीसी टूर्नामेंट में जब-जब मारक्रम ने अफ्रीका की कप्तानी की है वो उनके लिए वरदान साबित हुए हैं। वो पहले प्रोटियाज कप्तान हैं, जिन्होंने अपनी टीम को वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचाया है और अगर वो टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका को भारत पर जीत दिला पाते हैं, तो वो न केवल सीनियर क्रिकेट के वर्ल्ड कप को जीतने का आनंद उठाएंगे, बल्कि आईसीसी इवेंट्स में कप्तान के तौर पर अपनी लगातार जीत को भी बरकरार रखेंगे।
Trending
जी हां, आईसीसी इवेंट्स में कप्तान के तौर पर हर मैच जीतना एडेन मारक्रम के लिए कोई नई बात नहीं है। 2023 के वनडे वर्ल्ड कप के दौरान, उन्होंने टेम्बा बावुमा की अनुपस्थिति में इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों में साउथ अफ्रीका का नेतृत्व किया था। साउथ अफ्रीका ने उन मैचों में क्रमशः 229 और 149 रनों से जीत हासिल की थी।
Aiden Markram's 100% Track Record as captain in ICC events!#T20WorldCup #INDvSA #SouthAfrica #AidenMarkram pic.twitter.com/tZKuEBGR1Y
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) June 28, 2024
इससे पहले 2014 में भी, मारक्रम ने आईसीसी U-19 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका की U-19 टीम की कप्तानी की और सभी मैच जीतते हुए ट्रॉफी जीती। उनके नेतृत्व में, टीम ने अपने सभी 6 मैच जीते और 1998 नॉकआउट ट्रॉफी के अलावा अपना एकमात्र ICC खिताब हासिल किया। कुल मिलाकर मारक्रम किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट में कप्तान के तौर पर एक भी मैच नहीं हारे हैं, मतलब ये है कि उनका जीत प्रतिशत 100 का रहा है ऐसे में अगर वो भारत के खिलाफ फाइनल भी जीत जाएं तो कोई हैरानी नहीं होनी चाहिए लेकिन भारतीय टीम के हालिया फॉर्म को देखते हुए ये आसान नहीं होगा लेकिन मारक्रम का ये रिकॉर्ड भारतीय फैंस को डराने का काम जरूर कर रहा है।
Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy
मारक्रम की उपलब्धियां राष्ट्रीय टीम तक ही सीमित नहीं हैं। उन्होंने SA20 फ्रैंचाइज़ी लीग के पहले दो सीज़न में सनराइजर्स ईस्टर्न केप को लगातार खिताब भी जिताया है।