23 अक्टूबर को भारत के हाथों मिली थ्रिलर हार को पाकिस्तान पचा नहीं पा रहा है। इस बीच एक न्यूज चैनल पर बातचीत के दौरान पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी आकिब जावेद और मोइन खान ने टॉस को लेकर सवाल खड़े कर दिया। उनका मानना था कि रोहित शर्मा ने जानबूझकर टॉस का सिक्का इतनी दूर फेंका कि बाबर आजम उसे देख ना सकें। इसके बाद बाबर आजम को बिना सिक्का दिखाए ही रेफरी ने रोहित शर्मा से कह दिया कि तुमने टॉस जीता है।
आकिब जावेद ने टॉस से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए कहा, 'यार टॉस सिर्फ और सिर्फ रेफरी ने देखा था। जब रेफरी ने रोहित से टॉस के लिए कहा तब जैसे थ्रो नहीं मारते हैं बांउड्री से वैसे ही रोहित ने सिक्का उछाल दिया। वहां से वो सिक्का ही नहीं नजर आ सकता था तो कैसे पता चलेगा टॉस का कि हेड आया या टेल आया।'
यह भी पढ़ें: VIDEO: कभी नहीं देखा होगा राहुल द्रविड़ का ऐसा रूप, चेहरे पर दिखे दिल के भाव