टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में गुरुवार को बांग्लादेश और पापुआ न्यू गिनी (PNG) के बीच क्वोलिफायर के लिए अहम मैच ओमान क्रिकेट अकेडमी ग्राउंड में खेला जाएगा। बांग्लादेश को स्कॉटलैंड से मिली हार के बाद अब उनको सुपर 12 राउंड में जगह बनाने के लिए के इस मैच को अच्छे नेट रन रेट से जीतना होगा। हालांकि बांग्लादेश ने ओमान को हराकर अपनी पहली जीत हासिल करने के साथ लय में लौटती नजर आ रही है।
ओमान के खिलाफ मिली जीत भी आसान नहीं थी। इसलिए पीएनजी के खिलाफ एक बड़ी जीत न केवल बांग्लादेश को अगले दौर में जगह बना सकती है, बल्कि उनको टी-20 वर्ल्ड कप में उनकी उम्मीदों बरकरार रखेगी। इसी टीम ने हाल ही में टी-20 क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया को हराया था।
फिलहाल बांग्लादेश चार टीमों की तालिका में दो अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है, वह ओमान से रन-रेट से पीछे है। अगर वे अच्छे रन के साथ मैच नहीं जीत पाते तो वे टूनार्मेंट से बाहर हो सक ते हैं। इसलिए उनकी नजर जीत के साथ अच्छे रन रेट पर होगी।