T20 World Cup: टी-20 वर्ल्ड कप 2016 भारत में आयोजित किया गया था जो वर्ल्ड कप के इतिहास के सबसे शानदार वर्ल्ड कप में से एक था। फाइनल मुकाबले में डैरेन सैमी की टीम वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 4 विकेट से शिकस्त दी थी। ये मैच किसी रोलर कोस्टर-राइड से कम नहीं था। नंबर 8 पर बल्लेबाजी के लिए कार्लोस ब्रेथवेट ने इस मैच में बेन स्टोक्स के लास्ट ओवर में लगातार 4 छक्के जड़े थे। इस पारी के दौरान उन्होंने 340 के स्ट्राइक रेट से 10 गेंदों पर 34 रन बनाए।
उस वक्त वेस्टइंडीज के खेमे में माहौल कैसा था? कप्तान डैरेन सैमी कैसा महसूस कर रहे थे? इन सबका खुलासा खुद सैमी ने किया है-
आईसीसी ने सैमी से जुड़ा हुआ वीडियो शेयर किया है। वीडियो में सैमी कह रहे हैं, ' अंतिम ओवर में 19 रन बनाने के लिए बहुत होते हैं। मैंने क्रिस गेल से कह दिया था कि अगर पहली गेंद पर सिक्स जाता है तो फिर ये डिफरेंट बॉल गेम हो जाएगा। क्योंकि इसके बाद आपको 5 गेंदो पर 13 रन चाहिए होंगे। ऐसे में सिर्फ आपको 2 छक्के लगाने हैं।'