Advertisement
Advertisement
Advertisement

W,W,W: कार्तिक मयप्पन ने ली हैट्रिक, 3 गेंद पर 3 विकेटझटकर तोड़ी श्रीलंका की कमर, देखें VIDEO

कार्तिक मयप्पन (Karthik Meiyappan) ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में हैट्रिक ली है। कार्तिक मयप्पन ने 15वें ओवर के दौरान ये करिश्मा किया।

Advertisement
Cricket Image for T20 World Cup Hat Trick For Karthik Meiyappan Watch Video
Cricket Image for T20 World Cup Hat Trick For Karthik Meiyappan Watch Video (Karthik Meiyappan Hat trick)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Oct 18, 2022 • 03:14 PM

Hat trick for Karthik Meiyappan: टी-20 वर्ल्ड कप 2022 की पहली हैट्रिक हो गई है। श्रीलंका और यूएई के बीच खेले जा रहे मुकाबले में 22 साल के युवा गेंदबाज Karthik Meiyappan ने ये कारनामा करके इतिहास रच दिया है। कार्तिक मयप्पन ने 15वें ओवर की चौथी, पांचवी और छठी गेंद पर लगातार विकेट लेकर ये करिश्मा किया। कार्तिक मयप्पन ने 14.4 ओवर में भानुका राजपक्षे को आउट किया। कार्तिक मयप्पन ने आउटसाइड ऑफ के बाहर गेंद फेंककर भानुका राजपक्षे को छकाया था।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
October 18, 2022 • 03:14 PM

छक्का मारने के चक्कर में भानुका राजपक्षे से चूक हो गई और डीप पर खड़े फील्डर ने आसान सा कैच लपक लिया। इसके बाद 14.5 ओवर में कार्तिक मयप्पन ने गूगली गेंद फेंकी जिसे पढ़ने में चरित असलांका नाकामयाब रहे और क्लीन बोल्ड हो गए। 14.6 ये वो गेंद थी जिसपर कार्तिक मयप्पन इतिहास रचने वाले थे।

Trending

कार्तिक मयप्पन ने श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका को क्लीन बोल्ड करके हैट्रिक ले ली। 78kph की  wrong 'un को पढ़ने में श्रीलंकाई कप्तान नाकामयाब रहे और क्लीन बोल्ड हो गए। बता दें कि कार्तिक मयप्पन ने पूरे मैच के दौरान जबरदस्त गेंदबाजी की और अपने 4 ओवर के कोटा में 19 रन देकर 3 विकेट झटके।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर ने चुने 4 सेमी-फाइनलिस्ट, इन 2 टीमों को बताया डार्क-हॉर्स

वहीं अगर मैच की बात करें तो यूएई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए। यूएई को इस मुकाबले को जीतने के लिए 153 रनों की जरूरत है। अगर श्रीलंका की टीम इस मुकाबले को हराती है तो फिर उसका टी-20 वर्ल्डकप में सुपर-12 तक पहुंचने का सपना टूट सकता है।

Advertisement

Advertisement