Hat trick for Karthik Meiyappan: टी-20 वर्ल्ड कप 2022 की पहली हैट्रिक हो गई है। श्रीलंका और यूएई के बीच खेले जा रहे मुकाबले में 22 साल के युवा गेंदबाज Karthik Meiyappan ने ये कारनामा करके इतिहास रच दिया है। कार्तिक मयप्पन ने 15वें ओवर की चौथी, पांचवी और छठी गेंद पर लगातार विकेट लेकर ये करिश्मा किया। कार्तिक मयप्पन ने 14.4 ओवर में भानुका राजपक्षे को आउट किया। कार्तिक मयप्पन ने आउटसाइड ऑफ के बाहर गेंद फेंककर भानुका राजपक्षे को छकाया था।
छक्का मारने के चक्कर में भानुका राजपक्षे से चूक हो गई और डीप पर खड़े फील्डर ने आसान सा कैच लपक लिया। इसके बाद 14.5 ओवर में कार्तिक मयप्पन ने गूगली गेंद फेंकी जिसे पढ़ने में चरित असलांका नाकामयाब रहे और क्लीन बोल्ड हो गए। 14.6 ये वो गेंद थी जिसपर कार्तिक मयप्पन इतिहास रचने वाले थे।
कार्तिक मयप्पन ने श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका को क्लीन बोल्ड करके हैट्रिक ले ली। 78kph की wrong 'un को पढ़ने में श्रीलंकाई कप्तान नाकामयाब रहे और क्लीन बोल्ड हो गए। बता दें कि कार्तिक मयप्पन ने पूरे मैच के दौरान जबरदस्त गेंदबाजी की और अपने 4 ओवर के कोटा में 19 रन देकर 3 विकेट झटके।
Karthik Meiyappan Take's Hat Trick against Sri Lanka.#SLvUAE #T20WorldCup2022 #ICCT20WorldCup #KarthikMeiyappan #SLvsUAE pic.twitter.com/CU4uzdtPge
— Crik Deja Vu (@CrikDejaVu) October 18, 2022