भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच किसी ब्लॉकबस्टर फिल्म से कम नहीं रहता। जब-जब ये दोनों टीमें आपस में भिड़ी हैं तब-तब मैदान पर फैंस को हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला है। T-20 वर्ल्ड कप 2022 इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है जहां ग्रुप स्टेज मैच में भारत-पाक की टक्कर होगी।
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर इंडिया और पाकिस्तान का मैच 23 अक्टूबर को खेला जाना है जिससे जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। मैच के लिए टिकट्स जारी हुए और 5 ही मिनट में सारे टिकट्स बिक गए। सारे टिकट बिक गए लेकिन, ज्यादा-से-ज्यादा फ़ैन्स इस मैच को देख सकें इसके लिए ऑर्गनाइज़र्स ने नायाब कदम उठाया है।
टिकट्स खत्म हो जाने के चलते ऑर्गनाइज़र्स को अब सीटिंग एरिया के अलावा मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में स्टैंडिंग-रूम-ओनली टिकट्स भी बेचने पड़ रहे हैं। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में स्टैंडिंग-रूम-ओनली टिकट्स भी मिलते हैं जिन्हें रेयर मौकों पर ही बेचा जाता है।