'कान में जूता' लगाकर तबरेज शम्सी ने धवन को आउट करने का मनाया था जश्न, हुआ खुलासा, इस कारण करते हैं ऐ (twitter)
24 सितंबर। साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए तीसरे टी-20 में भारत को 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस हार की वजह से सीरीज ड्रा रहा।
आपको बता दें कि इस मैच में साउथ अफ्रीकी स्पिनर तबरेज शम्सी ने शिखर धवन को आउट किया था। धवन के आउट करने के बाद तबरेज शम्सी ने 'कान में जूता' लगाकर एक अलग तरह का जश्न मनाया था। तबरेज शम्सी के इस जश्न के तरीकों को देखकर हर कोई हैरान था।
अब तबरेज शम्सी के इस जश्न के पीछे का राज खुल गया है। साउथ अफीकी खिलाड़ी रासी वान डेर डुसेन ने इस जश्न के बारे में बात की और कहा कि 'कान में जूता' लगाने का यहां मतलब ये था कि वो किसी को फोन कर रहे हैं।