Advertisement
Advertisement
Advertisement

'कान में जूता' लगाकर तबरेज शम्सी ने धवन को आउट करने का मनाया था जश्न, हुआ खुलासा, इस कारण करते हैं ऐसा !

24 सितंबर। साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए तीसरे टी-20 में भारत को 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस हार की वजह से सीरीज ड्रा रहा।  आपको बता दें कि इस मैच में साउथ अफ्रीकी स्पिनर तबरेज शम्सी

Advertisement
'कान में जूता' लगाकर तबरेज शम्सी ने धवन को आउट करने का मनाया था जश्न, हुआ खुलासा, इस कारण करते हैं ऐ
'कान में जूता' लगाकर तबरेज शम्सी ने धवन को आउट करने का मनाया था जश्न, हुआ खुलासा, इस कारण करते हैं ऐ (twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Sep 24, 2019 • 12:18 PM

24 सितंबर। साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए तीसरे टी-20 में भारत को 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस हार की वजह से सीरीज ड्रा रहा। 

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
September 24, 2019 • 12:18 PM

आपको बता दें कि इस मैच में साउथ अफ्रीकी स्पिनर तबरेज शम्सी ने शिखर धवन को आउट किया था। धवन के आउट करने के बाद तबरेज शम्सी ने 'कान में जूता' लगाकर एक अलग तरह का जश्न मनाया था। तबरेज शम्सी के इस जश्न के तरीकों को देखकर हर कोई हैरान था।

Trending

अब तबरेज शम्सी के इस जश्न के पीछे का राज खुल गया है। साउथ अफीकी खिलाड़ी  रासी वान डेर डुसेन ने इस जश्न के बारे में बात की और कहा कि 'कान में जूता' लगाने का यहां मतलब ये था कि वो किसी को फोन कर रहे हैं।

रासी वान डेर डुसेन ने कहा कि तबरेज शम्सी ने ऐसा कर इमरान ताहिर को फोन करने का इशारा कर रहे थे। रासी वान डेर डुसेन ने कहा कि इमरान के साथ तबरेज शम्सी ने काफी क्रिकेट खेला है।

इमरान ताहिर को तबरेज शम्सी काफी आदर करते हैं। इसलिए तबरेज शम्सी जब भी विकेट लेते हैं तो इस तरह का जश्न मनाकर अपने गुरू इमरान ताहिर को रेस्पेक्ट देते हैं।

Advertisement

Advertisement