तैजुल इस्लाम ने SA के खिलाफ बनाया गजब रिकॉर्ड,शाकिब अल हसन के बाद ऐसा करने वाले दूसरे बांग्लादेशी बन (Image Source: AFP)
Bangladesh vs South Africa 1st Test: बांग्लादेश के स्पिनर तैजुल इस्लाम (Taijul Islam 200 Test Wickets) ने सोमवार (21 अक्टूबर) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में पहले टेस्ट में शानदार गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। पहले दिन के अंत तक तैजुल ने 15 ओवर में 49 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। इसके साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 200 विकेट पूरे कर लिए।
ऐसा करने वाले दूसरे बांग्लादेशी
इस्लाम बांग्लादेश के लिए टेस्ट क्रिकेट में 200 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उनके अब 48 टेस्ट की 85 पारियों में 201 विकेट हो गए हैं। उनसे पहले शाकिब अल हसन ने ही यह कारनामा किया था। शाकिब के नाम 121 टेस्ट पारियों मे 246 विकेट दर्ज हैं।