IPL 2020: केकेआर की जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में हुआ उलटफेर, इनके पास है ऑरेंज और पर्पल कैप
किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल के पास ऑरेंज कैप और दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा के पास पर्पल कैप बरकरार है। राहुल ने चेन्नई के फाफ डु प्लेसिस से औरेंज कैप ली थी जबकि रबाडा ने
किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल के पास ऑरेंज कैप और दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा के पास पर्पल कैप बरकरार है। राहुल ने चेन्नई के फाफ डु प्लेसिस से औरेंज कैप ली थी जबकि रबाडा ने किंग्स इलेवन पंजाब के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी से पर्पल कैप ली है।
ऑरेंज कैप लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को दी जाती है जबकि पर्पल कैप सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को। राहुल लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज की सूची में पहले स्थान पर हैं। उनके तीन मैचों में 222 रन हैं।
Trending
उनके पीछे उनकी ही टीम के मयंक अग्रवाल हैं जिन्होंने राजस्थान के खिलाफ शतक जमाया। मयंक राहुल से सिर्फ एक रन पीछे हैं। तीसरे नंबर पर डु प्लेसिस हैं जिनके नाम तीन मैचों में 173 रन हैं।
क्लिक करें: तस्वीरें के जरिए देंखें IPL 2020 के सबसे बेहतरीन पल
गेंदबाजों में रबाडा तीन मैचों में सात विकेट के साथ पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। दूसरे स्थान पर शमी हैं जिनके नाम तीन मैचों में सात विकेट हैं, लेकिन उनका औसत कम है। चेन्नई के सैम कुरैन तीन मैचों में पांच विकेट लेकर तीसरे स्थान पर हैं।
टीम पॉइंट्स टेबल में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स ने एक बार फिर से शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। राजस्थान रॉयल्स को कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों मिली 37 रनों की हार के बाद राजस्थान तीसरे नंबर पर खिसक गई है जबकि दिल्ली टॉप पर पहुंच गई है। कोलकाता दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर चौथे नंबर पर है।
Take a look at where the 8 teams stand after Match 12 of #Dream11IPL. pic.twitter.com/0b0dzXhRAf
— IndianPremierLeague (@IPL) September 30, 2020