Advertisement
Advertisement
Advertisement

'Talented Young Batsman', स्कूल सिलेबस का भी हिस्सा हैं रोहित शर्मा; नहीं होता यकीन तो देख लो सबूत

रोहित शर्मा के ऊपर एक चैप्टर लिखा गया है जो कि स्कूल सिलेबस का हिस्सा है। ये बच्चों की GK की किताब में शामिल है जिसमें हिटमैन के संघर्ष और रिकॉर्ड तक के बारे में बताया गया है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat November 17, 2023 • 15:23 PM
'Talented Young Batsman', स्कूल सिलेबस का भी हिस्सा हैं रोहित शर्मा; नहीं होता यकीन तो देख लो सबूत
'Talented Young Batsman', स्कूल सिलेबस का भी हिस्सा हैं रोहित शर्मा; नहीं होता यकीन तो देख लो सबूत (Rohit Sharma - Talented Young Batsman)
Advertisement

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में इंडियन टीम ने बिना एक भी मैच गंवाए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के फाइनल में अपनी जगह बनाई है। इंडियन टीम लगातार 10 मैच जीतने के बाद अब इस टूर्नामेंट के फाइनल में रविवार (19 नवंबर) को ऑस्ट्रेलिया से खिताबी जंग के लिए भिड़ने वाली है। लेकिन इससे पहले सोशल मीडिया पर हिटमैन से जुड़ी एक खास फोटो वायरल हो रही है।

दरअसल, यह फोटो स्कूली बच्चों की GK बुक का है जिसमें एक पूरा चैप्टर रोहित शर्मा के ऊपर शामिल किया गया है। इस चैप्टर में रोहित शर्मा के संघर्ष के दिनों से लेकर उनके खास रिकॉर्ड तक के बारे में बताया गया है जिससे कि छोटे बच्चे हिटमैन से सीख ले सके। आपको बता दें कि इंडियन कैप्टन से जुड़े इस चैप्टर की तस्वीर वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल से पहले जमकर वायरल हो रही है क्योंकि बीते समय में रोहित ने एक सच्चा लीडर होने का सर्वश्रेष्ठ उदाहरण दुनिया के सामने रखा है।

Trending


अपनी जमी पर खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में हिटमैन ने सेल्फलेस क्रिकेट खेलकर अपनी टीम के लिए सबसे बेहतर योगदान करने का प्रयास किया है। रोहित एक नए रोल में नजर आए हैं जिसमें उन्होंने मैदान पर उतरते ही पहले ओवर से आक्रमक बल्लेबाजी की है ताकि उनके बाद आने वाले सभी खिलाड़ियों को बिना किसी प्रेशर के खेलने का मंच मिल सके।

Also Read: Live Score

इस दौरान रोहित अपने पर्सनल माइलस्टोन के बारे में बिल्कुल भी सोचते नहीं दिखे हैं जिस वजह से उन्होंने सभी का दिल जीता है। सिर्फ फैंस ही नहीं, भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और दुनियाभर के दिग्गजों ने तक रोहित की अप्रोच की जमकर तारीफ की है। गौरतलब है कि अब तक रोहित और इंडियन टीम के लिए ये वर्ल्ड कप खास रहा है, ऐसे में सभी फैंस ये चाहेंगे कि रोहित की अगुवाई में इंडियन टीम ये टूर्नामेंट जीते और भारत तीसरी बार ओडीआई फॉर्मेट में विश्व विजेता बने।


Cricket Scorecard

Advertisement