तमीम इकबाल और शाकिब अल हसन ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, वनडे में ऐसा कारनामा करने वाली पहली जोड़ी बनी
29 जुलाई,(CRICKETNMORE)। बांग्लादेश के दिग्गद बल्लेबाज तमीम इकबाल औऱ शाकिब अल हसन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई तीन वनडे मैचों की सीरीज में एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। तमीम-शाकिब की जोड़ी ने मिलकर इस सीरीज के
29 जुलाई,(CRICKETNMORE)। बांग्लादेश के दिग्गद बल्लेबाज तमीम इकबाल औऱ शाकिब अल हसन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई तीन वनडे मैचों की सीरीज में एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
तमीम-शाकिब की जोड़ी ने मिलकर इस सीरीज के तीन मैचों में 385 रनों की साझेदारी की। जो कि तीन वनडे मैचों सीरीज में की गई सबसे बड़ी साझेदारी है। इन दोनों ने पहले वनडे में मिलर 207 रन, दूसरे वनडे में 97, और तीसरे में 81 रन बनाए।
Trending
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
इससे पहले तीन वनडे मैचों की सीरीज में साझेदारी में बनाया गया सबसे बड़ा साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला औऱ क्विंटन डी कॉक ने बनाया था। अमला औऱ डी कॉक ने साल 2017 में बांग्लादेश के खिलाफ ही 3 मैचों की सीरीज में 372 रन बनाए थे।
तमीम-शाकिब द्वारा की गई साझेदारी बांग्लादेश के लिए किसी वनडे सीरीज में की गई सबसे बड़ी साझेदारी भी है। इससे पहले मेहराब हुसैन जूनियर और शाहरियर नफीस की जोड़ी ने साल 2006 में जिम्बाब्वे के खिलाफ हुई पांच वनडे मैचों की सीरीज में 369 रन जोड़े थे।
Tamim Iqbal and Shakib Al Hasan pair's 385 runs are the most by a Bangladesh pair in an ODI series/tournament. Their 385 runs are also the most by any pair in a 3-match ODI series. #WIvBAN
— Sampath Bandarupalli (@SampathStats) July 28, 2018