दूसरे टी-20 में बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 12 रनों से दी पटखनी, ये खिलाड़ी बना हीरो
5 अगस्त। कप्तान शाकिब अल हसन के हरफनमौला खेल और तमीम इकबाल के सर्वाधिक 74 रनों की बदौलत बांग्लादेश ने यहां शनिवार को खेले गए टी-20 मुकाबले में वेस्टइंडीज को 12 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज 1-1 से
5 अगस्त। कप्तान शाकिब अल हसन के हरफनमौला खेल और तमीम इकबाल के सर्वाधिक 74 रनों की बदौलत बांग्लादेश ने यहां शनिवार को खेले गए टी-20 मुकाबले में वेस्टइंडीज को 12 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर दी।
दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
Trending
शाकिब अल हसन ने 60 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली और दो विकेट लेकर बांग्लादेश की जीत में अहम योगदान दिया। उन्होंने अपनी पारी में नौ चौके और एक छक्का लगाया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही और सात के कुल योग टीम ने लिटन दास (1) के रूप में पहला विकेट खोया। इसके बाद, बांग्लादेश ने लगातार विकेट खोए लेकिन सलामी बल्लेबाज तमिम इकबाल ने एक छोर संभाले रखा और शाकिब अल हसन के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 90 रन जोड़कर टीम को 171 के स्कोर तक पहुंचाया। इकबाल ने अपनी पारी में छह चौके और चार छक्के लगाए।