क्रिकेट की दीवानगी फैंस के सिर चढ़कर बोलती है। वुमेंस क्रिकेट और महिला क्रिकेटर भी लोगों के बीच खासा लोकप्रिय हो रही है। मिताली राज की अगुआई में इस वक्त भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम के बीच एकमात्र पिंक बॉल (डे-नाइट) टेस्ट मैच खेला जा रहा है। वुमेंस क्रिकेट में टेस्ट मैच कम देखने को मिलता है लेकिन, जब भी महिला खिलाड़ी सफेद जर्सी में क्रिकेट खेलती हैं तब उनके मन में एक बड़ी चिंता होती है।
महिला खिलाड़ी के लिए सफेद कपड़ों में पीरियडस साइकिल के दौरान टेस्ट मैच खेलना कितना मुश्किल होता है इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है। एक तो दर्द और दूसरा ये कि सफेद कपड़े पर कोई दाग नजर न आ जाए। इन परिस्थितियों का सामना महिला क्रिकेटर कैसे करती हैं इसका खुलासा इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टैमी ब्यूमोंट ने किया है।
टैमी ब्यूमोंट जब भारत के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच खेल रही थीं उसी दिन उनके पीरियड्स साइकिल का पहला दिन था। द स्टफ के साथ बातचीत के दौरान टैमी ब्यूमोंट ने कहा, 'मैं सलामी बल्लेबाज थी, मैंने अंपायर से पूछा, ड्रिंक्स ब्रेक के नियम क्या हैं? वह फीमेल अंपायर थी, मैंने उनसे कहा, 'मेरा पहला दिन है।'