WPL 2023: महिला प्रीमियर लीग के दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को आसानी से 60 रनों से हरा दिया। ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 223 रन बनाए। जीत के लिए 224 रनों का पीछा करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम कभी भी लक्ष्य के आसपास नहीं दिखी और 20 ओवर में सिर्फ 163 रन ही बना सकी।
दिल्ली के लिए बल्ले से शेफाली वर्मा ने 45 गेंदों पर 84 और मेग लैनिंग ने 43 गेंदों पर 72 रनों का योगदान दिया तो वहीं गेंद से तारा नॉरिस ने तहलका मचा दिया। उन्होंने अपने शुरुआती दो ओवरों में ही 4 विकेट लेकर आरसीबी की उम्मीदों से बाहर कर दिया। इन चार विकेटों में आरसीबी की स्टार खिलाड़ी ऐलिस पैरी का विकेट भी शामिल है। तारा ने पैरी को बोल्ड करके दिल्ली को बड़ा विकेट दिलाया। तारा ने अपने चार ओवरों में 29 रन देकर 5 विकेट चटकाए। ये टूर्नामेंट का पहला 5 विकेट हॉल भी है।
तारा की बॉलिंग देखकर हर फैन उनका दीवाना बन गया है और उनके बारे में जानना चाहता है। दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 5 विदेशी खिलाड़ियों के साथ उतरी क्योंकि महिला प्रीमियर लीग के नियमों के अनुसार कोई भी टीम एक एसोसिएट नेशन के खिलाड़ी को पांचवें विदेशी खिलाड़ी के रूप में प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकती है ऐसे में दिल्ली ने अपनी कप्तान मेग लैनिंग, मरिजेन कैप्प, ऐलिस कैप्सी, जेस जोनासन और तारा नॉरिस समेत 5 विदेशी खिलाड़ियों को खिलाया।