Simon Taufel (IANS)
कोलकाता, 2 नवंबर | पूर्व अंतर्राष्ट्रीय अंपायर साइमन टॉफेल ने भारत के डे-नाइट टेस्ट मैच खेलने के कदम का स्वागत किया है। टॉफेल ने कहा है कि खेल में उच्चस्तर का प्रदर्शन तभी आता है, जब इसके विकास के लिए जोखिम लिए जाते हैं और उन्हें जारी रखा जाता है।
टॉफेल ने आईएएनएस के साथ खास बातचीत में कहा, "आज के दौर में अच्छे प्रदर्शन के लिए जरूरी है कि आप सीमाओं को बढ़ाएं। यह वहां जाने की बात है, जहां हम कभी गए नहीं। हम इसे शोध के आधार पर लेते हैं और देखते हैं कि ग्राहक क्या चाहते हैं।"
आईसीसी द्वारा पांच बार सर्वश्रेष्ठ अंपायर चुने गए टॉफेल इस समय इस शहर में अपनी किताब 'फाइनडिंग द गैप' के लांच के लिए आए हुए हैं।