VIDEO रॉस टेलर के छक्के से यह दर्शक बन गया 23 लाख रूपये का मालिक
ऑकलैंड, 16 फरवरी | आस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को टी-20 इतिहास में लक्ष्य का पीछा करते हुए अभी तक की सबसे बड़ी जीत हासिल की। इडन पार्क में त्रिकोणीय टी-20 सीरीज के पांचवें मैच में न्यूजीलैंड ने आस्ट्रेलिया के सामने 244
ऑकलैंड, 16 फरवरी | आस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को टी-20 इतिहास में लक्ष्य का पीछा करते हुए अभी तक की सबसे बड़ी जीत हासिल की। इडन पार्क में त्रिकोणीय टी-20 सीरीज के पांचवें मैच में न्यूजीलैंड ने आस्ट्रेलिया के सामने 244 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे आस्ट्रेलिया ने 18.5 ओवरों में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया।
यह टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में रनों का पीछा करते हुए अभी तक की सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले वेस्टइंडीज ने 11 जनवरी 2015 को दक्षिण अफ्रीका द्वारा रखे गए 236 रनों के लक्ष्य को हासिल किया था।
Trending
इस मैच में जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टी- 20 इंटरनेशनल में रिकॉर्ड बनाकर कमाल कर दिया तो वहीं आजके मैच में एक दर्शक मालामाल भी बना।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
हुआ ये कि जब न्यूजीलैंड पारी में रॉस टेलर ने एक छक्का जड़ा तो गेंद बाउंड्री के बाहर हवा में चली गई जहां मैच देख रहे एक दर्शक ने कैच लपक लिया। उस दर्शक को कैच लपकने के लिए $50,000 यानि लगभग 23 लाख रूपये पुरस्कार स्वरूप दिया गया।
यहां देखिए वीडियो►
Taylor launches a six and it was caught by a Man in the crowd for $50,000 NZD!
— I R F A N (@imirfanulhaq) February 16, 2018
(2380475 Indian Rupee)
#NZvAUS#Australia#AUSvNZ pic.twitter.com/P2Z5ED7YJJ